औड़िहार : अराजक तत्वों द्वारा खंडित शिव प्रतिमाओं की महाशिवरात्रि पर की गई प्राण प्रतिष्ठा





औड़िहार। क्षेत्र के औड़िहार में गंगा किनारे स्थित आदित्य बिड़ला घाट पर महाशिवरात्रि के दिन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शंकर, माँ पार्वती, गणेश, कार्तिकेय की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पूर्व अराजक तत्वों द्वारा आदित्य बिड़ला घाट पर स्थापित प्रतिमाओं को खंडित कर दिया गया था। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान के पश्चात मंत्रोच्चारण के बीच प्रतिमाओं की पुर्नस्थापना की गई। इस दौरान भक्तों में प्रसाद भी वितरित किया गया। इस मौके पर पुजारी हरिओम बाबा, राजेश शुक्ला, बसंत पाठक, ओमप्रकाश सिंह, संतोष सिंह, रविशंकर तिवारी, बबलू गौड़, पिंटू, मदन सिंह, विनय पाठक, सदानन्द, धनंजय, पाठक, सानू सिंह, मोनू सिंह आदि मौजूद थे। औड़िहार। महाशिवरात्रि के पर्व पर सोमवार को सुबह से ही क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इस दौरान ट्रेन से दूर दराज के हजारों की संख्या में भक्तों ने बाराह रूप आदित्य बिड़ला घाट पर आकर गंगा नदी में स्नान किया और फिर वहां दर्शन पूजन किया। सोमवार की भोर से ही औड़िहार जंक्शन पर ट्रेन से श्रद्धालुओं का रेला उतर रहा था। इसके बाद वहां से वो आदित्य बिड़ला घाट पर आने के साथ ही कैथी स्थित मारंकेडय महादेव मंदिर, खानपुर के बभनौली स्थित बिछुड़न नाथ महादेव मंदिर, सैदपुर स्थित बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर पर जा रहे थे। इस दौरान सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं व युवतियों की थी। ज्यादातर लोग रविवार की देररात में ही आ गए थे। बाराह घाट मार्ग पर कीचड़ होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आस्था का एकमात्र केंद्र : महाहर धाम, गैर जनपद ही नहीं गैर राज्यों से भी आतें हैं श्रद्धालु
भांग व धतूरे से शिवलिंग को दिया गया अर्धनारीश्वर का स्वरूप, भव्य श्रृंगार के साथ पूजे गए भूतभावन >>