लोक संवाद कार्यक्रम के तहत विभागों ने लगाया शिविर, लोगों को दी योजनाओं की जानकारी
गाजीपुर। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत हर गांव में चल रहे लोक संवाद कार्यक्रम के क्रम में शेखपुर गांव में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद पीएम के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सभी के साथ सुना। सुनने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर लोगों में दवा का वितरण किया और कृषि विभाग की टीम ने लोगों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रेरित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री किसान योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार योजना, सतत कृषि जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, किसान क्रेडिट कार्ड व पीएम प्रणाम योजना के बारे में बताया। इस मौके पर अवधेश राजभर, बीडीओ सीमा कुमारी, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, अभिमन्यु सिंह, रामलाल सिंह, रंजू शर्मा, मन्नू राजभर, प्रमोद राय, कमलेश यादव, नीतीश दूबे, निखिल राय, सरस्वती देवी, सचिव अजय मिश्रा, संजय कुशवाहा आदि रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान धर्मेंद्र शर्मा तथा संचालन विनोद गुप्ता ने किया।