बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए जखनियां में लगा शिविर





जखनियां। क्षेत्र के जौहरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बाल विकास विभाग द्वारा शासन की मंशा पर कुपोषण मुक्त बनाने व नौनिहालों को स्वस्थ बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित करवाने के लिए शिविर लगाया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी की मुख्य सेविका निर्मला ने बताया कि विकसित राष्ट्र की पहचान स्वस्थ्य तथा निरोग बच्चे होते हैं। कहा कि ये बच्चे ही बड़े होकर स्वस्थ समाज की रचना करके राष्ट्र व परिवार का विकास करते हैं। कहा उन्होंने बच्चों का वजन, लंबाई तथा उनके स्वास्थ्य योजना के चार्ट भरने की जानकारी देते हुए अभिभावकों को हॉट कुक्ड योजना तथा पोषण से छूटे बच्चों को योजना से जोड़ने के तरीकों की जानकारी दी। इस मौके पर जौहरपुर, फूलपुर, पक्खनपुर आदि गांवों की कार्यकत्रियों सहित समाज सेवी सत्येंद्र सिंह, प्रधान अभय सिंह, रामचंद्र सिंह, मनीष सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज में एआरटीओ ने चलाया अभियान, 52 का चालान काटकर वसूला 1.96 लाख रूपए का जुर्माना
सैदपुर के नए सीओ बने शेखर सिंह सेंगर, भुड़कुड़ा, कासिमाबाद व जमानियां में भी हुई तैनाती >>