जिले के दर्जनों गांवों हुआ लोक संवाद कार्यक्रम, राज्यसभा सांसद, राज्यमंत्री आदि ने किया संबोधित
गाजीपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत करंडा के अलीपुर बनगांवा, सैदपुर के जेवल व देवकली के दुबैठा में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी रहीं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के धन को संरक्षित करते हुए उसे जनकल्याण के लिए इस्तेमाल किया। प्रधानमंत्री के इस कदम के चलते देश भर के लोगों के लिए उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना समेत विभिन्न योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की महिलाओं को सशक्त कराने के लिए महिलाओं को परिवार का मुखिया बनाया है। महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश को विकसित बनाने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए मोटे अनाजों को श्री अन्न का नामकरण किया, जिसके चलते विश्व भर में मोटे अनाजों की मांग बढ़ी है और किसानों की आय को और बढ़ाने का काम किया है। कहा कि भाजपा सरकारों ने सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करते हुए श्री रामलला मंदिर का भव्य निर्माण अयोध्या में करवा रही, इसके अतिरिक्त काशी का बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर, मिर्जापुर का मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर भी बनाने का काम किया है। इस मौके पर दयाशंकर पांडेय, पूनम मौर्य, चन्द्रमा बिंद, विनीत शर्मा, प्रवीण त्रिपाठी, मनोज सिंह, संतोष पाण्डेय, अनिल यादव, मनोज सिंह, संतोष, प्रधान अनीता पाण्डेय, राधेश्याम पाण्डेय, शिवप्रकाश पाण्डेय आदि रहे।
नंदगंज। श्रीगंज में आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि आजादी के बाद देश और प्रदेश की सभी सरकारें किसानों की बात करती थी लेकिन किसानों को कभी कुछ दिया नहीं। जबकि यह देश की पहली सरकार है जिसने किसानों को 6 हजार रूपए सालाना किसान सम्मान निधि का लाभ देकर उनकी मुश्किलों और जरुरतों का समाधान किया है। प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के गणवेश, बस्ते, छात्रवृत्ति आदि का धन तथा किसान सम्मान निधि एवं विभिन्न प्रकार के लाभों की धनराशि जनधन खाताधारकों के सीधे खाते में जा रही है। जबकि जब जनधन खाता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा खोलने की घोषणा हुई तो लोगों के लिए कौतूहल का विषय था कि आखिर इन खातों का संचालन कैसे होगा। इसके बाद अन्य योजनाएं बताईं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, शशिकांत शर्मा, विनीत शर्मा, डॉ चंद्रमा बिन्द, भानु प्रताप जायसवाल, संतोष जायसवाल, संतोष पाण्डेय, अजय विश्वकर्मा, अविनाश सिंह, रविन्द्र जायसवाल, नितीश दुबे, बलवंत बिंद, निखिल राय आदि रहे। आभार प्रधान प्रमिला देवी ने ज्ञापित किया।
गाजीपुर। देश को विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई है। जिसके हत खुद सरकार और सरकारी अधिकारी एक-एक गांवों तक पहुंचकर लोगों से मिल रहे हैं और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसी क्रम में यात्रा भांवरकोल के महेशपुर द्वितीय में पहुंची। बतौर मुख्य अतिथि सतीश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। इस मौके पर सचिव सूर्यभान राय, प्रधान हृदय नारायण आदि रहे।
इसी क्रम में सदर के बीकापुर में आयोजित कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष सपना सिंह ने शुभारंभ किया। जहां स्कूल की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर संकठा प्रसाद मिश्रा, सुरेश बिन्द, शशिकांत शर्मा, सतीश राय, अविनाश सिंह, मयंक जायसवाल, नितीश दुबे, पंकज राय आदि रहे।
इसी क्रम में करंडा के मुड़वल में आयोजित कार्यक्रम में पात्रों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद शपथ दिलाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय, एडीओ कृषि भाष्कर दूबे, प्रधान अजय मौर्य, सचिव श्यामजी सैनी, बीएमएम चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, पशु चिकित्सक राजेश यादव आदि रहे। संचालन क़ृषि विभाग के राजेश पाण्डेय ने किया।
इसी क्रम में खानपुर में बतौर मुख्य अतिथि कृष्णबिहारी राय ने शुभारंभ किया। इसके बाद शपथ दिलाई और प्रमाणपत्र बांटा। इस मौके पर राजदेव यादव, सुरेश बिन्द, शशिकान्त शर्मा, गोपाल राय, दीपक सिंह, मुरली कुशवाहा, अरविंद बिंद, अरविंद सिंह, मंगल कुशवाहा, सूर्यशेखर सिंह आदि रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान अजय मौर्य व संचालन गुरु प्रताप सिंह ने किया।
इसी क्रम में सदर के मीरनपुर सक्का में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय, शोभनाथ यादव, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिंद, शशिकान्त शर्मा, गोपाल राय, काशी चौहान, परवेज खान, मुरली कुशवाहा आदि रहे।
इसी क्रम में करंडा के सिसौड़ा में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर एडीओ पंचायत आशीष दूबे, प्रधान रुद्रप्रताप यादव, सचिव अरुण सिंह, बीएमएम चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, पशु चिकित्सक डॉ जनार्दन यादव, एडीओ समाज कल्याण अमित कुमार आदि रहे। संचालन क़ृषि विभाग से राजेश पाण्डेय ने किया।
इसी क्रम में जखनियां के हथियाराम व जौहरपुर में संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पात्र लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रमोद वर्मा ने कहा 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में व 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनी। तभी से देश व प्रदेश के बेसहारा व गरीब लोगों के जीवन के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का आरंभ किया गया। इसके बाद सभी को शपथ दिलाई गई। मौके पर राजेश राजभर, अवधेश यति, उमाशंकर यादव, प्रदीप सिंह, पंकज सिन्हा, रामरतन चौहान, सेन यादव, ग्रामप्रधान बृजेन्द्र राम, साधना सिंह, अभय सिंह, राजेंद्र गुप्ता, महेंद्र सिंह, राजनाथ राम, भोला राम आदि रहे।