एयर स्ट्राइक व कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी की खुशी से लबरेज अधिवक्ताओं ने निकाली तिरंगा शौर्य यात्रा





सैदपुर। पुलवामा हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना द्वारा पीओके में किए गए एयर स्ट्राइक के बाद पूरा देश खुशी से झूम रहा है। शनिवार को नगर स्थित सिविल बार एसोसिएशन द्वारा वायुसेना के पराक्रम के लिए नगर में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में मुंसफी से शुरू होकर यात्रा तहसील तक पहुंची और वहां सभा में बदल गई। वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय वायु सेना ने पीओके में घुसकर आतंकियों के न सिर्फ लांच पैड्स को नेस्तनाबूद कर दिया बल्कि वहां संभावित तौर पर करीब 350 आतंकियों को भी खत्म कर दिया गया वो वास्तव में सराहनीय है। इसके अलावा उन्होंने वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल भारत वापसी पर सरकार की तारीफ की। कहा कि हमारे वीर जवान की बहादुरी पर हमें नाज है। इस मौके पर शिवधार सिंह, विनोद सिंह, संतोष कुमार यादव, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘प्लास्टिक को कहो ना’ के नारे के साथ मुंह पर मास्क लगाकर उतरे बच्चे, मार्मिक अपील के साथ दिया संदेश
तेज रफ्तार कार ने परीक्षार्थी को मारी टक्कर, गंभीर अवस्था में छोड़ हुआ फरार >>