खानपुर : गोपालपुर में पूर्व प्रधान के घर लगी आग, बाहरी व्यापारियों के 12 लाख कीमत का फर्नीचर व 12 बाइकें जलकर राख





खानपुर। थानाक्षेत्र के सादीभादी (गोपालपुर) गांव निवासी पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह के मकान में भयानक आग लग गई। जिसके चलते वहां पर बेचने के लिए रखी गई करीब 1200 नई कुर्सियां जलकर राख हो गईं। इसके अलावा आग ने करीब 700 प्लास्टिक के नए टेबल व अन्य सामान सहित 12 बाइकें भी जलकर राख हो गईं। घटना में करीब 12 लाख रूपए के सामान का नुकसान हो गया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घंटों तक की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। प्लास्टिक होने के चलते वो गलकर अब भी अंदर ही अंदर आग सुलग रही है। पूर्व प्रधान के घर में रामपुर जिले के दर्जनभर ऐसे लोग रूके हुए हैं जो थोक में कुर्सियां, टेबल आदि खरीदकर उनकी बाजार-बाजार में घूमकर फुटकर में बिक्री करते हैं। उन विक्रेताओं में दिनेश राजपूत, नितिन कुमार, विक्की सिंह, दर्शनलाल सिंह, राधेलाल, सुंदरलाल रणौत आदि शामिल हैं। बीती रात पूर्व प्रधान के मकान में किसी वजह से आग लग गई। अंदर प्लास्टिक की कुर्सियां, टेबल आदि सामान रखे होने के चलते देखते ही देखते आग धू-धूकर जलने लगी और लपटें आसमान छूने लगीं। जिसके चलते मकान की टीनशेड भी जलकर राख हो गया। अगलगी में विक्रेताओं की रखी हुई कुल 15 बाइकों में से 12 बाइकें भी जलकर राख हो गईं। वो सिर्फ 3 बाइकों को ही बाहर निकाल पाए। आग देख स्थानीय किसी तरह से उस पर काबू पाने में जुट गई। करीब 4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर तात्कालिक काबू तो पा लिया लेकिन प्लास्टिक होने के चलते अंदर ही अंदर आग सुलग रही है। अगलगी में करीब 12 लाख रूपयों के सामान जलकर रख हो गए हैं। सभी पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है। आग इतनी तेज थी कि पास के ही नवनिर्मित निजी अस्पताल तक पहुंच गई। जिससे उसके कुछ कमरों में रखे गए फर्नीचर आदि सामानों को आग से नुकसान पहुंचा है। घटना की पुलिस को सूचना दे दी गई है। संयोग अच्छा था कि बगल के कमरे में सो रहे सभी पीड़ित समय से बाहर निकल गए। जिससे उनकी जान बच गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रावल में लोक संवाद कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों से की अपील, बीडीओ ने दिलाई शपथ
नमो एप व संकल्प अभियान के लिए भाजपा के जिला कार्यालय पर हुई जिला स्तरीय कार्यशाला, कार्यकर्ताओं से अपील >>