समाजसेवी सनाउल्लाह की पहल पर भितरी में पहुंचा सचल अस्पताल, 153 लोगों का निःशुल्क किया गया उपचार





देवकली। क्षेत्र के भितरी में गुरुवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर कुल 153 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनमें दवा वितरित किया गया। इस दौरान शिविर में सबसे ज्यादा मौसमी बुखार के मरीज रहे। इसके अलावा सर्दी, जुकाम, बुखार, खुजली आदि से पीड़ित लोग भी रहे। पूर्व रेल राज्यमंत्री व वर्तमान में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रयास जिले को रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित सचल अस्पताल मिली है। जगह-जगह जाकर ये सचल अस्पताल लोगों का निःशुल्क इलाज करती है। इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सनाउल्लाह सिद्दिकी शन्ने के प्रयास से आयोजित इस शिविर में भितरी में चिकित्सक राज लल्लन पांडेय, कोआर्डिनेटर शशिभूषण, फार्मासिस्ट मिथिलेश शुक्ला, स्टाफ नर्स मधु ने मिलकर लोगों का परीक्षण किया और उनमें दवा का वितरण किया। इस मौके पर सफदर अली बाबर, भुट्टू कमाल, शेरू, शहाबुद्दीन, शीबू, मन्ने अहमद, शहनवाज, अब्दुल हमी, शौकत अली, अमीन अंसारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विंध्यमंडल के साहित्यकारों का हिंदी साहित्य में कैसा रहा योगदान, इस पर पीजी कॉलेज के छात्र ने किया शोध
अंग्रेजी सामानों का विरोध करने वाले शहीद की याद में 9 दिसंबर को मुहम्मदाबाद में लगेगा रोजगार मेला, कैबिनेट मंत्री करेंगे शुभारंभ >>