गांवों में हुआ लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सनाउल्लाह शन्ने ग्रामीणों से की अपील





देवकली। क्षेत्र के सेहमलपुर, महमूदपुर, व पौटा गांव में विकसित भारत यात्रा के तहत लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सनाउल्लाह सिद्दिकी शन्ने ने मां सरस्वती चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि भारत को विकसित बनाने की दिशा में ये संकल्प यात्रा एक महत्वपूर्ण कड़ी है। केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना आदि के तहत पात्र होने पर पंजीकरण कराकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं। प्रशासन एवं शासन से जुड़कर लाभ लेने का एक अच्छा अवसर है। इस दौरान एडीओ पंचायत गंगासागर कुशवाहा ने ग्रामीणों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। इसके पश्चात स्वास्थ्य शिविर लगाकर टीबी, एनीमिया आदि रोगों की निःशुल्क जांच, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत नया पंजीकरण, बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-केवाईसी, मेरा भारत स्वयंसेवक में नामांकन आदि के कार्य किए गए। साथ ही बैंकों द्वारा स्टॉल लगाकर कृषकों की ई-केवाईसी, आधार से लिंक, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, व्यवसायिक लोन से वंचित लोगों को संतृप्त करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर प्रधान सुरेंद्र यादव, सचिव कमलेश राजभर, अजीत गोंड, जितेंद्र बहादुर, खैरुल वरा, शेरू, संत पांडेय, शकील अहमद, बीडीसी यूसुफ़ मोहिउद्दीन, कमाल भुट्टू, मुजीबुर्रहमान, नौशाद आलम, पूजा यादव, विकास यादव, देवराज प्रजापति, दिनेश यादव आदि रहे। संचालन मनोज चौबे ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फरार चल रहे मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य व बहादुरगंज चेयरमैन पर जमीन हड़पकर पक्का निर्माण कराने का मुकदमा दर्ज
विंध्यमंडल के साहित्यकारों का हिंदी साहित्य में कैसा रहा योगदान, इस पर पीजी कॉलेज के छात्र ने किया शोध >>