5 दिवसीय मौनी बाबा मेले में गंगा घाट पर की गई आपदा मित्रों की तैनाती, रात में भी कर रहे ड्यूटी
करंडा। क्षेत्र के चोचकपुर सुआपुर स्थित मौनी बाबा धाम पर चल रहे 5 दिवसीय मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए आपदा मित्रों को मुस्तैदी से तैनात किया गया है। बता दें कि पांच दिवसीय मौनी बाबा का मेला लगा है। गंगा किनारे होने के चलते पूरा क्षेत्र स्नानार्थियों के लिए खतरनाक है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए आपदा मित्र रात में भी ड्यूटी निभा रहे हैं। तहसीलदार के आदेश पर आपदा मित्रों की ड्यूटी दो शिफ्टों में लगाई गई है। जिसमें सुबह चार बजे से दोपहर एक बजे तक अनिल निषाद, सिंटू व राधेश्याम तथा दोपहर एक बजे से रात दस बजे तक पप्पू, अखिलेश निषाद व मनचन्दा उपाध्याय ड्यूटी पर जमे हुए हैं। आपदा मित्रों ने बताया कि बीते कुछ माह पूर्व उन्हें लखनऊ में प्रशिक्षण दिया गया था।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज