सिरकटी लाश की गुत्थी सुलझी, रिश्तों की मर्यादा तार-तार करने वाले हत्यारोपी सगे भांजे का हाफ एनकाउंटर, सगी ममेरी बहन के प्रेम में की थी हत्या





करण्डा। स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने क्षेत्र में मिली पंचर मिस्त्री की सिरकटी लाश की मर्डर मिस्ट्री सुलझाते हुए हत्या करने वाले हत्यारोपी का देर रात में हाफ एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी इतनी नृशंस हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही सगे भांजे ने अपनी सगी ममेरी बहन के प्यार के चक्कर में की है। इस खुलासे के बाद हड़कम्प की स्थिति बन गयी है। करण्डा के बेलसड़ी में सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी साकिब की सिरकटी हुई लाश दो दिन पूर्व मिली थी। वो पंचर मिस्त्री था। उसकी लाश मिलने के बाद उसकी पत्नी ने अपने भाई के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके कारण पुलिस की जांच का एंगल एकबारगी प्रभावित भी हुआ। लेकिन सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस असली हत्यारे तक पहुंच गई। वो कोई और नहीं बल्कि उसका ही सगा भांजा मोहम्मद कमाल पुत्र मोहम्मद नजीर निवासी टीसीऔता वैशाली बिहार निकला। सूचना मिली कि हत्यारोपी जमानियां पुल से बिहार भागने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने मैनपुर में चेकिंग शुरू कर दी। जैसे ही वो आया तो पुलिस ने उसे रोका, जिसके बाद वो गोशंदेपुर की तरफ भागने लगा। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम भी इसमें उसका पीछा करने लगी। कुछ ही आगे जैसे ही वो आया तो पुलिस से खुद को घिरा देखकर पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में गोली उसके पैर पर लगी। इसके बाद वो गिर पड़ा तो असलहा कब्जे में लेकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ में उसने जो कहानी बताई, वो न सिर्फ रिश्तों की मर्यादा खत्म करने वाली, बल्कि मानवता को भी शर्मशार कर देने वाली निकली। उसने बताया कि उसका साकिब की बेटी यानी हत्यारोपी की सगी ममेरी बहन से ही प्रेम सम्बन्ध था। उस प्रेम सम्बन्ध का साकिब को पता चल गया तो वो विरोध करने लगा। जिसके बाद उसने साकिब को पहले नशीला पदार्थ पिलाया, फिर गला दबाकर हत्या की। इसके बाद गला रेत दिया। गला रेतने पर भी उसका शरीर तड़पने के कारण हिल रहा था तो उसने चापड़ से पूरा गर्दन ही धड़ से अलग करके झाड़ियों में फेंक दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चापड़ समेत मृतक का गमछा, कपड़ा आदि को बाइक की सीट के नीचे से ही बरामद किया। इधर बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोवंशों की तस्करी कर पैदल ही बिहार जा रहे 5 शातिर तस्कर गिरफ्तार, 11 गोवंश बरामद
लोक संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, ग्रामीणों को दिया गया सरकारी योजनाओं का लाभ >>