समाधान दिवस में सैदपुर व नंदगंज पहुंचे एसपी व सीडीओ, अपराध व अपराधियों को लेकर दिया निर्देश, भुड़कुड़ा में रहे एसडीएम





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह व मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य कोतवाली में पहुंचे। समाधान दिवस में राजस्व आदि से सम्बंधित समस्याओं के लिए भारी संख्या में फरियादी जुटे। जिसके बाद एसपी व सीडीओ ने सम्बंधित जिम्मेदारों से सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने को कहा। इस दौरान कुछ मामलों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने सम्बन्धित लेखपालों आदि से नाराजगी जताई और उन्हें फटकारा। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि जनता के प्रार्थना पत्रों पर तत्काल संज्ञान लेकर उनके निस्तारण कराए जाएं, किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। निर्देश दिया कि अपराध रोकने के लिए अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई करने में न हिचकें। कहा कि अपराधियों को किसी हाल में बाहर नहीं रहने दिया जाएगा। कहा कि भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओ के विरूद्ध एन्टी भू-माफिया एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कड़ी कार्यवाही करें।

नंदगंज। स्थानीय थाने में आयोजित समाधान दिवस में भी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह व मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य पहुंचे और फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान उन्होंने लंबित प्रार्थनापत्रों तथा फरियादियों की समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि समस्याओं के निस्तारण में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जखनियां। भुड़कुड़ा कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां उप जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सुनवाई की गई। इस दौरान राजस्व विभाग की ही कुल 6 शिकायतें आईं, जिसमें से मौके पर एक का निस्तारण हो सका। शेष के लिए संबंधित लेखपालों को मौके पर जाकर निरीक्षण के बाद निस्तारण का निर्देश दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : अवैध पिस्टल के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार, गया जेल
इस स्कूल में 7 दिसंबर को होगी नमो कबड्डी प्रतियोगिता, विजेता दो टीमों को प्रदेश स्तर पर मिलेगा मौका >>