लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए एसडीएम ने महाविद्यालय में अभियान चलाकर किया जागरूक
सैदपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में लगातार निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने कनौली स्थित राधाकृष्ण बालिका शिक्षण संस्थान में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के बाबत अभियान चलाया। उन्होंने कॉलेज के छात्र-छात्राओं संग चर्चा की और उन्हें आवश्यक जानकारियां दीं। इसके पश्चात सभी को प्रारूप 6 का फॉर्म दिया और भरकर समय से जमा करने की अपील की। कहा कि आप सभी अभी तक मतदाता नहीं बने हैं, ऐसे में देश व प्रदेश के लोकतंत्र की दिशा तय करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए मतदाता बनकर मतदान अवश्य करें। इसके बाद सभी को मतदाता शपथ दिलाते हुए कहा कि आयोग के निर्देश पर ये अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नए मतदाताओं को जोड़ने व अपात्रों के नाम काटने के साथ ही नाम संशोधन के कार्य हो रहे हैं। कहा कि आप इस बार नए मतदाता हैं तो जल्द से जल्द फॉर्म भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। सभी से अपील किया कि इस अभियान की जानकारी अन्य लोगों को भी दें, ताकि लोकतंत्र में सभी अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें। इस मौके पर नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, गोविंद सिंह, जयधनी सिंह आदि रहे।