जल्द ही बढ़ सकती हैं ईंटों की कीमतें, अब भट्ठा मालिकों को 20 प्रतिशत अधिक जमा करना होगा ये शुल्क





गाजीपुर। अब जिले के सभी ईंट भट्ठों का विनिमयन शुल्क 20 प्रतिशत बढ़ाकर जमा करना पड़ेगा। इस बाबत जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि प्रदेश के भूत्तव एवं खनिकर्म अनुभाग लखनऊ के विशेष सचिव द्वारा ईंट भट्ठों के मालिकों से अब 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ विनिमयन शुल्क लिये जाने का निर्णय लिया गया है। आदेश के अनुसार, भट्ठा मालिकों को पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ 2000 रूपए का आवेदन शुल्क, ईट भट्ठा स्वामी का विवरण, भट्ठा स्थल का विवरण, भट्ठे का प्रकार (सामान्य/जिग-जैग), पायों की संख्या, ईंट-मिट्टी के खनन क्षेत्र का विवरण, भट्ठा-सत्र सहित वांछित विवरण फीड करना होगा। भट्ठा स्वामी को आवेदन पत्र के साथ भट्ठे के सम्बन्ध में विनियमन शुल्क बकाया न होने का शपथ पत्र भी देना होगा। फीड की गयी सूचना के अनुसार ईंट भट्ठों के पायों की संख्या के आधार पर विनियमन शुल्क एवं पलोथन की धनराशि अग्रिम रूप से पोर्टल पर प्रदर्शित लिंक के माध्यम से भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में जमा की जायेगी। शुल्क जमा करने पर ईट भट्ठा स्वामी प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद ही भट्ठे का संचालन किया जायेगा। विनियमन शुल्क की धनराशि जमा किये बिना संचालित ईंट भट्ठों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 49वें सप्त दिवसीय संगीतमय मानस सम्मेलन का 20 से 26 दिसम्बर तक देवकली में होगा आयोजन
जमानियां में हत्या के मामले में मां-बाप सहित पुत्र व पुत्री को मिली उम्रकैद की सजा, 20 हजार का जुर्माना >>