औड़िहार जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी ने चलाया अभियान, बोगियों व प्लेटफॉर्म पर की यात्रियों के सामानों की सघन जांच





सैदपुर। महापर्व छठ के कारण रेलवे स्टेशनों पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसके तहत रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के क्रम में औड़िहार जंक्शन पर आरपीएफ व व जीआरपी के जवानों द्वारा सघन चेकिंग की गई। उन्होंने ट्रेनों में चेकिंग करने के साथ ही प्लेटफार्म पर भी चेकिंग की। इस दौरान ट्रेनों में घुसकर सघन चेकिंग करते हुए लोगों को जहरखुरानों से भी जागरूक किया गया। औड़िहार जंक्शन पर एससीएससी अभिषेक कुमार, आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमार, एएसआई हरिनाथ प्रसाद आदि ने सघन चेकिंग की। संदिग्ध पाए जाने पर यात्रियों के सामानों को खुलवाकर बारीकी से जांच की। कहा कि किसी भी तरह की अघोषित परिस्थिति को टालने व यात्रियों की सुरक्षा के लिए ये उपक्रम किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां में सम्पूर्ण समाधान दिवस में 71 में 6 का हुआ निस्तारण
एमएलसी निधि से गाजीपुर के बार एसोसिएशन में बने पुस्तकालय व वाचनालय का हुआ शिलान्यास, भवन का हुआ लोकार्पण >>