मांगों के पूर्ण न होने पर सीएचसी में टीबी विभाग के संविदाकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम, जताया विरोध





सैदपुर। अपनी मांगों को पूरा न होने पर टीबी कंट्रोल इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में सीएचसी के टीबी विभाग के संविदाकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया और विरोध जताया। इस दौरान रजनीश पांडेय, महताब खां, अरविंद, अखिलेश कुमार आदि के नेतृत्व में सभी कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया और सरकार की नीतियों पर विरोध जताया। कहा कि हमारी मांगों को पूर्ण नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कर्मियों ने विरोध जताया। कहा कि संविदा कर्मियों को सामूहिक बीमा व पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस बीमा योजना का लाभ, दशकों से काम कर रहे संविदाकर्मियों का वेतन मूल वेतन के बराबर करने आदि की मांग की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परमवीर चक्र विजेता के गांव में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल, बिना डॉक्टर के चल रहा अस्पताल
शरीफपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने या धमके एसडीएम, बच्चों को खड़ा कराकर पूछने लगे प्रश्न >>