परमवीर चक्र विजेता के गांव में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल, बिना डॉक्टर के चल रहा अस्पताल





दुल्लहपुर। क्षेत्र के धामूपुर में शहीद वीर अब्दुल हमीद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाएं हावी हैं। यहां ना तो डॉक्टर हैं और ना ही सफाई कर्मचारी हैं, इनकी तैनाती नहीं होने के कारण लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार है। सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने बैठे हैं। धामुपुर वीर अब्दुल हमीद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ राकेश रोशन की तैनाती हुई थी। उनका मऊ जनपद के लिए ट्रांसफर हो गया। तब से अब तक पद खाली है। फार्मासिस्ट रामसुरेश चौरसिया मरीजों का इलाज करते हैं। अस्पताल में लैब असिस्टेंट ललित कुमार और सौम्या गुप्ता की तैनाती है। स्वास्थ्य केंद्र में मरीज पहुंचते हैं, लेकिन डॉक्टर न होने कारण मरीज मायूस होकर वापिस चले जाते हैं। लोगों को इलाज के लिए ब्लॉक मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है। कई माह बीत जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा नए डॉक्टर नियुक्ति नही होने पर समाजसेवी अनिकेत चौहान ने पीएमओ को पत्र लिखकर शिकायत की है। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर भी शिकायत की है। अस्पताल का वीडियो बनाकर उसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पोर्टल तथा ट्विटर पर शिकायत की है। इसके अलावा अस्पताल में पानी टंकी से आपूर्ति होने वाले दूषित पानी की भी शिकायत की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो चोर गिरफ्तार, बाइक बरामद
मांगों के पूर्ण न होने पर सीएचसी में टीबी विभाग के संविदाकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम, जताया विरोध >>