करण्डा, भुड़कुड़ा, सैदपुर आदि थानों में हुआ समाधान दिवस का आयोजन
करंडा। स्थानीय थाना में न्यायिक तहसीलदार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां आये 3 प्रार्थनापत्रों में से मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान न्यायिक तहसीलदार ने शेष शिकायतो को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। बताया कि सर्वाधिक मामले राजस्व व पारिवारिक वाद से सम्बंधित हैं, जिसको संबंधित राजस्व टीम को सौंप दिया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी, उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडेय, अजय यादव, सत्येंद्र कुमार ओझा आदि रहे।
इसी क्रम में भुड़कुड़ा कोतवाली में नायब तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य की अध्यक्षता में 6 प्रार्थना पत्र आये, जिसमें से मौके पर किसी का भी निस्तारण नहीं हुआ। सभी के लिए टीम बनाई गई। कोतवाल तारावती यादव, हीरामणि यादव आदि रहे।
सैदपुर कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर सुनवाई करने एडिशनल एसपी सहित उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र पटेल पहुंचे। इस दौरान समाधान दिवस में अपनी राजस्व, पुलिस आदि से सम्बंधित समस्याओं के लिए भारी संख्या में फरियादी जुटे। जिसके बाद एसडीएम ने अधीनस्थों से सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने को कहा। इस दौरान कुछ मामलों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी ने जिम्मेदारों से नाराजगी जताई।