भुड़कुड़ा-मनिहारी मार्ग की दशा हुई जर्जर, मामूली सी बारिश से भी हफ़्तों तक तालाब बने रहते हैं सड़क
जखनियां। स्थानीय कस्बा से भुडकुडा व मनिहारी तक जाने वाली सड़क पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ब्लॉक मुख्यालय व तहसील गेट तक पूरी सड़क टूट कर गड्ढा युक्त हो गयी है। जिसके चलते मामूली सी बारिश में भी ये सड़कें हफ़्तों तक कीचड़ व पानी से लबालब भर जाती हैं। जिसका प्रमुख कारण सड़क की दोनों पटरियों पर पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियों को पाट दिया गया है। जिससे यह नाली पूरी तरह निष्प्रयोज्य साबित हो रही है। जिससे बरसात का पानी सड़क पर बने गड्ढो में जमा होने से वाहन चालक हो या पैदल राहगीर, आते जाते समय गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसी राह से ब्लॉक, चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन व तहसील कार्यालय तक सैकडो लोगों का आना-जाना रहता है। अधिकारी भी इसी राह से आते जाते रहते है। इनके वाहन हिचकोले खाते रहते है, फिर भी चुप्पी साधे रहते है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को जानकारी होने के बाद भी सड़क बनवाने से मुंह मोड़ लिए हैं। संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह द्वारा खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम को पत्रक के माध्यम से जानकारी देने के बाद सडक की नाली को काली मां मंदिर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक नाली साफ करवाने के नाम पर सफाई कर्मियों द्वारा खानापूर्ति कर कर छोड़ दिया गया। जिसका खामियाजा तहसील आने वाले दर्जनों गांव की जनता को भुगतना पड़ रहा है। खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम ने बताया कि नाली को पुनः साफ करवाया जाएगा।