ट्रक व रूपए लूटकर भाग रहे 25 हजार के ईनामियां गैंगस्टर सहित दो लुटेरों का पुलिस ने किया हॉफ एनकाउंटर, दर्ज हैं 23 मुकदमे





सैदपुर। पुलिस की संयुक्त टीम ने सैदपुर के टोडरपुर में 25 हजार रूपए के ईनामियां समेत दो लुटेरों को हाफ एनकाउंटर में घायल कर दिया और उनके पास से लूटी गई रकम बरामद की। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल ले जाया गया। बीती आधी रात में सुहवल के रमवल निवासी सोनू पासवान पुत्र विजय बलिया में ट्रक खाली करके हाईवे से वाराणसी जा रहा था। तभी बहरियाबाद अंडरपास के ऊपर एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए और ट्रक को रोका। चालक ने जैसे ही रोका तो वो असलहा लहराते हुए चालक को उतरने को कहने लगे। जब वो नहीं उतरा तो उन्होंने उसे रॉड से मारकर पहले उससे करीब 5 हजार रूपए लूटे और फिर ट्रक लूटने का प्रयास करने लगे। इस बीच वहां से पुलिस की गाड़ी गुजरी तो ये देखकर चालक शोर मचाते हुए कूद गया और गुहार लगाने लगा। पुलिस को देखकर बदमाश वहां से बाइक से भागने लगे तो पुलिस ने उनका पीछा किया और क्षेत्र में मौजूद क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना दे दी। बदमाश भागते हुए देवचंदपुर रोड पर भागे तो पुलिस ने उन्हें टोडरपुर के पास घेर लिया। जिसके बाद बदमाश पुलिस पर फायर झोंकने लगे। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी और वो गिर गए। जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि तफ्तीश में पता चला कि उनमें से एक कुख्यात बदमाश सोनू बिंद पुत्र नंदू बिंद निवासी सकरा व दूसरा देवेंद्र उर्फ देवा बिंद पुत्र जयहिंद निवासी बकराबाद है। उनमें से सोनू पर गैंगस्टर समेत जिले के कई थानों में कुल 23 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वहीं देवेंद्र पर नंदगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज है। उनके पास से बरामद बाइक भी लूटी गई निकली। इसके अलावा प्रतिबंधित .32 बोर की एक पिस्टल, 4 खोखा, 1 जिंदा कारतूस, 1 अवैध देशी तमंचा, खोखा व एक कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में कोतवाल वन्दना सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी रामाश्रय राय, सर्विलांस प्रभारी सुनील तिवारी व उनकी फोर्स रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लंबे अरसे से नहीं हो सकी चकेरी मार्ग की मरम्मत, सड़कों पर बह रहा नालियों का पानी
केंद्र सरकार की 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने के लिए देवकली में लगा चौपाल >>