लंबे अरसे से नहीं हो सकी चकेरी मार्ग की मरम्मत, सड़कों पर बह रहा नालियों का पानी





देवकली। गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन पर 6 किमी दूरी के पियरी, तरांव रेलवे स्टेशन होते हुए चकेरी मार्ग की दशा बेहद खराब हो चुकी है। पियरी बाजार व प्राथमिक विद्यालय के पास सड़क जगह-जगह से टूट जाने के चलते वहां पर हर वक्त कीचड़युक्त गंदा पानी जमा रहता है। बारिश के समय में तो स्थिति और भी नारकीय हो गई है। स्थिति ये है कि सड़क से अब पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है। वहीं इस पानी के चलते आए दिन बाइक, साइकिल सवार व पैदल राहगीर घायल होते रहते हैं। लंबे अरसे से मार्ग की मरम्मत न होने से स्थिति बुरी हो गई है। इससे सटे हुए प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक तथा इण्टर कालेज हैं। जिसके चलते बच्चे भी इससे होकर गुजरते हैं। लेकिन अधिकारी, विभाग व जनप्रतिनिधियों का इस दिशा में कोई ध्यान नहीं है। प्रधान कृपाशंकर कुशवाहा, देवनाथ कुशवाहा, शाहिद खान, डॉ संतोष कुशवाहा, डॉ शिवकुमार कुशवाहा, हरिहर, रामकुंवर कुशवाहा, प्रधानाध्यापक संजय कुशवाहा, मनोज सोनकर, रमेश कुशवाहा, रामलाल कुशवाहा आदि ने सड़क मरम्मत की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एकल अभियान के तहत तहसील में किया गया पौधरोपण, एसडीएम ने रोपे पौधे
ट्रक व रूपए लूटकर भाग रहे 25 हजार के ईनामियां गैंगस्टर सहित दो लुटेरों का पुलिस ने किया हॉफ एनकाउंटर, दर्ज हैं 23 मुकदमे >>