बैजनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए हर-हर महादेव के नारे के साथ रवाना हुआ कांवरियों का जत्था





सादात। सावन में भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिये नगर क्षेत्र के कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ के लिए रवाना हुआ। बम बम भोले, ओम नमः शिवाय लिखे गेरुआ वस्त्रों को धारण कर तमाम युवा बैंड बाजा के साथ नाचते गाते और झूमते हुए रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए, जहां से ट्रेन पकड़कर गंतव्य को रवाना हुए। इससे पहले सभी देवालयों में दर्शन पूजन भी किये। कांवरियों का नगर पंचायत अध्यक्ष सुमन यादव के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव सोनू ने कांवरियों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात कांवरियों को फल व डिब्बा बंद मिठाई देकर मंगलमय यात्रा की कामना संग उन्हें विदा किया गया। इस मौके पर प्रशांत राजभर, ऋषि कुशवाहा, अंकित, रामप्रवेश, इसरार, ताहिर, गोलू, भानू कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीएमओ ने किया सैदपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण, लंबे समय से गायब वार्ड ब्वाय का कटा वेतन, एक को थमाई नोटिस
गांगी नदी में मिली अज्ञात युवती की लाश, शरीर सुरक्षित लेकिन सिर पर नहीं है मांस का एक भी कतरा, हत्या की आशंका >>