भाजपा की नई रणनीति, छतों पर झंडा व घरों के बाहर स्टीकर चिपकाकर सोशल मीडिया पर सेल्फी पोस्ट कर रहे कार्यकर्ता





गाजीपुर। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने अपने बरहट स्थित आवास पर स्टीकर व भाजपा का झंडा लगाकर सेल्फी लेकर जनपद में मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि देश की जनता अपने प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार तथा जनपद में अपने लोकप्रिय सांसद केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के विकास कार्यों के बल पर हम जनता के बीच पहुंचेंगे और आगामी लोकसभा में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। बताया कि पूरे गाजीपुर ज़िले के पदाधिकारियों द्वारा अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाया जा रहा है और झंडे के साथ वो अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे है। जिसकी चर्चा पूरे जनपद में है। इसी क्रम में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से अपने आवास पर भाजपा का झंडा व स्टीकर लगाया। वहीं जखनियां बाजार में वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुप्ता ने, रासबिहारी राय, सभासद अनिल वर्मा, संजय कटियार, कुँवर बहादुर सिंह, भाजपा आईटी विभाग के संयोजक कार्तिक गुप्ता, गर्वजीत सिंह, श्याम चौधरी, राकेश जायसवाल, जावेद अहमद, सूर्यप्रकाश यादव, प्रशांत सिंह, चिंटू गुप्ता, राहुल चौरसिया, सुनील सिंह, सुदामा यादव, उमा शंकर राजभर सैदपुर में शिवम मद्धेशिया आदि ने अपने घरों पर झंडा व स्टीकर लगाया। बहरियाबाद। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा “मेरा परिवार, भाजपा परिवार“ अभियान के तहत मंगलवार को क्षेत्र के बहरियाबाद कस्बा सहित हुसेनपुर, हुरमुजपुर, सादात व अन्य गांवों के लगभग दो दर्जन भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के आवास पर पार्टी का झंडा फहराकर स्टीकर लगाया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विधान सभा जखनियां के संयोजक अशोक कुमार पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह “पप्पू“, अजय सहाय, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष फय्याज अहमद, अनुसूचित जाति एवं जन जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्याम नारायण, रामाश्रय मिश्र, पंचदेव गोंड, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री दानिश वरा आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘पहला वोट मोदी को’ अभियान की शुरूआत सैदपुर से, जिलाध्यक्ष दिखाएंगे वैन को हरी झंडी
बिना खुलासा एक साथ स्थानांतरित हो गए खानपुर एसओ व सिधौना और मौधा चौकी इंचार्ज >>