स्वास्थ्य इकाईयों पर लगाए गये फैमिली प्लानिंग बॉक्स, 384 बॉक्स के जरिये दी जा रही सुविधा
गोरखपुर। परिवार नियोजन में पुरुष भागीदारी बढ़ाने के लिए अब प्रमुख साधन के रूप में फैमिली प्लानिंग बॉक्स का प्रयोग किया जा रहा है। जिले में ऐसे 384 बॉक्स की सुविधा भी दी जा रही है। इन बॉक्स पर नये क्यू आर कोड वाले स्टीकर लगाए जाएंगे, जिनको स्कैन करने से साधनों के उपयोग के बारे में भी विस्तार से जानकारी लाभार्थी को मिल सकेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी की देखरेख में सभी जिला स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों, सीएचसी, पीएचसी और कुछ प्रमुख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व आई छाया वीएचएसएनडी एवं आई छाया यूएचएसएनडी सत्र स्थलों पर यह बॉक्स लगाए गए हैं। सभी पर नये क्यू आर कोड लगाने को कहा गया है। इस कार्य में उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ तकनीकी सहयोग कर रहे हैं। सीएमओ ने बताया कि सभी बॉक्स ऐसे स्थानों पर लगे हैं जहां पूरी गोपनीयता के साथ लाभार्थी संसाधनों को प्राप्त कर सकें। परिवार नियोजन में संसाधनों की अहम भूमिका है।