पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद, छोटे भाई के शोरूम को तोड़कर कथित रूप से रूपए लूट ले गया बड़ा भाई
जखनियां। भुड़कुड़ा कोतवाली के जलालपुर बाजार में जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद में बड़े भाई शिवभूषण गिरी ने अपने छोटे भाई राजेश गिरी के कपड़े की शोरूम में लगे शीशों को तोड़कर हजारों रूपए का नुकसान कर दिया और कथित रूप से बिक्री के हजारों रुपये नगदी भी साथ ले गए। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। ऐमावंशी गांव के राजेश गिरी कपड़े की दुकान जलालपुर बाजार में है। उसके पिता रमाशंकर गिरी ने जीवित रहने के दौरान ही पैतृक जमीन का पांचों भाइयों में बंटवारा कर दिया था। इस बीच चौहद्दी के साथ बंटवारे का विवाद होने लगा। जिसके बाद राजेश व दूसरे पक्ष के लोग थाने पहुंचे थे। मौका पाकर बड़े भाई शिवभूषण ने राजेश के शोरूम का शीशा आदि तोड़ दिया और कथित रूप से दुकान में बिक्री के रखे हुए हजारों रूपयों को उठा लिया। पीड़ित राजेश गिरी ने थाने में सूचना दी। इस बाबत जलालपुर चौकी इंचार्ज गोविंद मौर्या ने बताया कि दोनों भाईयों के बीच जमीनी बंटवारे का विवाद है। जिसे लेखपाल द्वारा नापी करवाकर सुलझाया जाएगा।