कांवर यात्रियों व सोमवार को भीड़ देखते हुए डीएम व एसपी ने गंगा घाटों व महाहर धाम का किया निरीक्षण, दिया निर्देश





गाजीपुर। पवित्र श्रावण माह व आगामी सोमवार को शिव मंदिरों में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने गाजीपुर शहर के प्रमुख गंगा घाटों सहित ऐतिहासिक महाहर धाम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कावड़ यात्रियों की भीड़ व मुख्य मंदिरों तक जलाभिषेक के लिए जाने के रास्तों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने महाहर धाम सहित गाजीपुर शहर के ददरी घाट, चीतनाथ घाट, नवापुरा घाट आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। ददरी घाट का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कांवरियों को जल लेने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए नपा के ईओ को निर्देश दिया। साथ ही बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम, शौचालय तथा लाईट आदि की व्यवस्था का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके अलावा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया। कहा कि कांवर यात्रा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रो को तय समय सीमा में प्रयोग किया जाए। इसके अलावा शहर में भारी वाहनों का रूट डायवर्जन करने के बाबत एसपी संग चर्चा की। उन्होंने महाहर धाम में कांवरियों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा, कन्ट्रोल रूम, बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर एडीएम सहित अन्य अधिकारी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जंगीपुर में डोर टू डोर अभियान चलाकर भाजपाजनों ने गिनाए पीएम के कार्य
किसानों को प्रगतिशील बनाने के लिए किया गया कार्यक्रम >>