सात दिवसीय रासेयो शिविर का समापन, संस्थापक ने स्वयंसेवकों को दिलाया ये संकल्प





मरदह। क्षेत्र के संत लखनदास नागा बाबा पीजी कालेज में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन सोमवार को किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि व संस्थापक जितेंद्र नाथ पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविरार्थियो को लक्ष्य व उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि लोगों के साथ मिलकर कार्य करना, शिक्षित एवं अशिक्षितों के बीच की दूरी को लोगों में साक्षरता का प्रसार कर उसे मिटाने आदि के बारे में बताया। कहा कि खुद के लिए छांव तो रखो लेकिन दूसरों को भी छांव दो। कहा कि नेतृत्व हर कोई करना चाहता है और ये अच्छी बात है लेकिन दूसरों के नेतृत्व में नेतृत्व करना लाभकारी होता है। कहा कि एक रासेयो का स्वयंसेवक हमेशा लोगों व समाज के हित के बारे में सोचता है। इसके पश्चात छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें सरस्वती वंदना, लोकगीत, दहेजगीत, भ्रष्टाचार व दहेज प्रथा पर आधारित नाटक आदि प्रस्तुत किए। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी अमीरचन्द्र प्रजापति, अविनाश लाल श्रीवास्तव, विनय कुमार यादव, डॉ आनंद प्रकाश द्विवेदी, मनोज मौर्य, प्रभाकर पांडेय, अनीता द्विवेदी, संगीता पांडेय, पूर्णिमा पांडेय, चन्द्रभूषण चौबे, एनडी मिश्रा, दुर्गेश मौर्य, अशोक मिश्रा, अजयपाल सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 40वीं जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में गाजीपुर का भी रहा जलवा
वीडीओ को दी गई भावभीनी विदाई, लोगों ने की तारीफ >>