40वीं जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में गाजीपुर का भी रहा जलवा





लखनऊ/गाजीपुर। टीटीनगर में आयोजित 40वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ियों ने भी मेडल पर निशाना साधा। इस दौरान इंडियन राउंड बालिका वर्ग में गुजरात के अलावा झारखंड व उत्तर प्रदेश और बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश के साथ ही हरियाणा व महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। बालिका वर्ग में 40 मीटर मुकाबले में मुजरात की कृतिकाबा झाला पहले, झारखंड की निकिता दूसरे व उत्तर प्रदेश की दीपिका पांडेय तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं 30 मीटर में झारखंड की दीप्ति पहले, गुजरात की कृतिकाबा दूसरे व आसाम की रेश्मिन अबेडिन तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग के 40 मीटर मुकाबले में यूपी के सत्यम गुप्ता पहले, महाराष्ट्र के गौरव चंदाने दूसरे व यूपी के ही रोहित तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 30 मीटर में हरियाणा के रोहित पहले, दिल्ली के मोनू दूसरे व यूपी के मोनू तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में बालिका व बालक टीम के अलावा मिक्स्ड टीम इवेंट में ओलंपिक राउंड में टॉप 16 टीमें प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं। जिसके चलते यूपी की टीम को रजत पदक मिला। जिसमें गाजीपुर के रोहित कुमार व सत्यम गुप्ता शामिल थे। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर गाजीपुर तीरंदाजी संघ व द्रोणा एकेडमी ने सभी विजेताओं को बधाई दी। वहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। कोच की भूमिका में राकेश कुमार मौर्य व रितिका वेदवान रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में मनी जनसंघ के अध्यक्ष की पुण्यतिथि
सात दिवसीय रासेयो शिविर का समापन, संस्थापक ने स्वयंसेवकों को दिलाया ये संकल्प >>