5 दिवसीय स्काउट गाइड शिविर में बीटीसी प्रशिक्षुओं ने सीखे गुर





जखनियां। क्षेत्र के अलीपुर मदरा स्थित माता तेतरा देवी सच्चिदानंद गर्ल्स डिग्री कालेज में चल रहा पांच दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर रविवार को समाप्त हुआ। इस दौरान अंतिम दिन दीक्षा संस्कार, फाइनल टॉक, ओपेन सेशन, सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ ही ध्वजावतर किया गया। बीटीसी तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने रस्सी व बांस के सहारे टेंट बांधने, खुले आसमान के नीचे भोजन आदि बनाने के तरीके सीखे। प्रबंधक ओमकार सिंह अटल, संरक्षक सर्वानंद सिंह झुन्ना, प्राचार्य आरपी सिंह के साथ ही अन्य अतिथियों ने बारी-बारी एक-एक टोली के टेंट का निरीक्षण किया और इनके द्वारा बनाये गए भोजन का भी स्वाद चखा। प्रशिक्षकों ने सभी स्काउट गाइडों को बारीकियां भी बताईं। इस मौके पर प्रशिक्षक मुकेश कुमार, डॉ. गोरखनाथ एवं गाइड प्रशिक्षक प्रीति भारती, सभाजीत सिंह, अजीत सिंह, रिया, अंशिका सिंह, शिवानी, सुमन, सृष्टि, चितरंजन, प्रेमचंद, अफजल आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कुत्ते को बचाने में पुल से नीचे उड़ा दी बाइक और......
एक सप्ताह पूर्व शुरू हुई योजना में भी लेखपाल लेने लगे रिश्वत, रकम के साथ लेखपाल को किया सस्पेंड >>