नालियों पर अतिक्रमण के चलते नंदगंज-चोचकपुर संपर्क मार्ग व मुख्य सड़क पर बह रहा नाबदान का पानी, सड़क में बने गड्ढे





नंदगंज। नंदगंज- चोचकपुर संपर्क मार्ग के मोड़ व यूनियन बैंक के पास सड़क पर नाबदान का गंदा पानी बहने से सड़क क्षतिग्रस्त होकर गड्ढायुक्त हो गई है। इससे आवागमन करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बड़े गड्ढे होने से आए दिन साईकिल तथा बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। वहां के निवासियों ने बताया कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से हमेशा पानी सड़क पर बहता रहता है। वहीं बनी हुई नाली कुछ बड़े दुकानदारों द्वारा मिट्टी डालकर पाट देने से जाम हो गयी है। बाजार के चोचकपुर तिराहे पर आधा दर्जन घरों का गंदा पानी बहने के कारण सड़क के बीच में गड्ढा हो जाने से राहगीरों को गन्दे पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी पदयात्रियों को होती है गन्दे पानी से उनके कपड़े भी खराब हो जा रहे हैं। लोगों ने संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मांग किया है कि सड़क पर बने गड्ढों को पुश्तायुक्त कराने के साथ ही जाम नाली को सही कराया जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धूमधाम से मनाई गई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बलदाउ पांडेय की 23वीं पुण्यतिथि, पहुंचे राज्यमंत्री
पुलिस ने वेद इंटरनेशनल स्कूल में लगाई कार्यशाला, बच्चों को दी साइबर अपराध से बचने की बारीक जानकारियां >>