सैदपुर : हाईकोर्ट जज की बेटी ने खुद जज बनकर बढ़ाया जनपद का मान, वैश्य समाज हुआ हर्षित





सैदपुर। नगर की बेटी ने दिल्ली न्यायिक सेवा में सिविल जज का पद हासिल कर नगर के साथ ही जनपद का नाम गौरवान्वित किया है। नगर सहित पूरे जनपद के ख्यातिलब्ध व्यवसायिक फर्म दीपचंद्र राम रामचंद्र राम के परिवार के सदस्य व इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अभय कुमार की पुत्री व पूर्व अति. कृषि उत्पादन आयुक्त स्व. शंकरराम की पौत्री साक्षी जायसवाल ने भी अपने पिता व दादा के नक्शेकदम पर चलते हुए दिल्ली न्यायिक सेवा में पांचवा स्थान हासिल करते हुए सिविल जज का पद हासिल किया है। उनके चयन की सूचना मिलते ही पूरे नगर सहित जनपद के वैश्य समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। सभी ने फोन कर उन्हें बधाई दी। वहीं परिजनों ने मुंह मीठा कराकर खुशी बांटी। राजपति फीलिंग स्टेशन व सैदपुर के प्रतिष्ठित दीपचंद साव के परिवार की साक्षी जायसवाल ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा गोरखपुर से पूरा किया। वहीं बीए, एलएलबी व आईएलएस पुणे से किया। इसके बाद से ही वो जज की तैयारी में जुट गईं। साक्षी बताती हैं कि उनकी पहली प्रेरणा उनके जज पिता अभय कुमार हैं। उन्हें ही देखकर वो बड़ी हुईं और उनके लक्ष्य को अपनाते हुए उन्होंने जज बनने के लिए तैयारियां शुरू कीं। आखिरकार उनकी मेहनत व लोगों की दुआएं रंग लाईं और आज उन्होंने अपने सपने को पूरा कर लिया। साक्षी की परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे उनके बड़े पिता वीरेंद्र जायसवाल, चाचा बृजेश जायसवाल, बड़े भाई विनीत जायसवाल, शांतनु जायसवाल, अमरीश जायसवाल, प्रवीण जायसवाल, गिरीश जायसवाल, प्रहलाद दास जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव आदि ने मिठाईयां बांट कर खुशी मनाई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकार के निर्देश पर 36 गरीबों में बंटे कंबल
बैंकों में दलालों का बढ़ रहा हस्तक्षेप, दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर सराफा व्यवसायी ने मुख्यालय को भेजा पत्र >>