बैंकों में दलालों का बढ़ रहा हस्तक्षेप, दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर सराफा व्यवसायी ने मुख्यालय को भेजा पत्र





मरदह। यूनियन बैंक में बैंक कर्मियों द्वारा खाताधारकों संग आए दिन किया जाने वाला दुर्व्यवहार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिससे आजिज आकर स्वर्ण व्यवसायी ने क्षेत्रीय प्रबंधक व बैंक के मुख्य शाखा में पत्र भेजकर शिकायत की है। आरोप लगाया कि उनके साथ बैंक के ही एकाउंटेंट सुनील कुमार ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर दुर्व्यवहार किया। स्थानीय बाजार निवासी रामप्रकाश वर्मा दशकों से मरदह की यूनियन बैंक शाखा के खाताधारक हैं। बताया कि बीते 23 जनवरी को वो शाखा में अपने खाते के केवाईसी के लिए फार्म भरने गए थे। आरोप लगाया कि फार्म को जमा करने के लिए लंबी लाइन में लगने के बाद जब उनका नंबर आया तो बगल की कुर्सी पर बैठे एकाउंटेंट सुनील कुमार आए और किसी बात को लेकर उन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन पर चिल्लाने लगे। जब व्यवसायी ने विरोध किया तो वो गुस्से में आकर उनका पासबुक फाड़कर बैंक से बाहर निकाल दिया। उनका कहना है कि यूनियन बैंक का स्लोगन है कि ‘‘अच्छे लोग, अच्छा बैंक’’ लेकिन इसके विपरीत एकाउंटेंट का ये व्यवहार बैंक की शाख में पूरी तरह से बट्टा लगाने का काम कर रहा है। कहा कि बैंक कर्मियों द्वारा आए दिन खाताधारकों संग दुर्व्यवहार किया जाता है। आरोप लगाया कि शाखा पूरी तरह से दलालों के कब्जे में है। बिना दलालों से मिले कोई भी व्यक्ति अपना लोन नहीं करा सकता। अगर वो सीधा जाकर अधिकारियों से मिलेगा तो वो उन्हें कोई न कोई बहाना बनाकर वहां से टाल देंगे ताकि वो दलालों के पास जाए और उन्हें भी उनका हिस्सा मिल सके। कहा कि रसूख वाले लोगों के लिए पीछे का रास्ता है और वो उधर से जाकर सबसे अंत में आकर सबसे पहले काम कराकर निकल जाते हैं और घंटों लाइन में लगने वाला विरोध करता है तो अधिकारियों द्वारा उसके संग अभद्रता की जाती है। कहा कि उन्होंने पत्र भेजकर एकाउंटेंट की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। वहीं स्वर्ण व्यवसायी संग हुए दुर्व्यवहार के बाद स्वर्णकार समाज में रोष व्याप्त है। समाज के अनिल वर्मा, अतिश वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, गोपाल वर्मा, मोतीचन्द्र वर्मा, राजेश वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, संजय वर्मा, अजय वर्मा, आनंद वर्मा, दिलीप वर्मा आदि ने कहा कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : हाईकोर्ट जज की बेटी ने खुद जज बनकर बढ़ाया जनपद का मान, वैश्य समाज हुआ हर्षित
5 दिनों से पेयजल को तरस रहे सैकड़ों परिवार, बिजली न मिलने से ग्रामीणों में रोष >>