निजी प्रयासों ने विद्यालय को बना दिया हाईटेक, अब प्रोजेक्टर व लैपटॉप से पढ़ेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे





सैदपुर। क्षेत्र के सराय कासिम स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों पर बच्चों के लिए निजी स्तर पर स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है जिसका उद्घाटन गणतंत्र दिवस के मौके पर किया जाएगा। जानकारी देते हुए सहायक शिक्षक पियूष श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों को तकनीकी के माध्यम से शिक्षा देने के लिए विद्यालय में निजी विद्यालयों की तर्ज पर प्रोजेक्टर व लैपटॉप लगाया गया है जिसके माध्यम से उन्हें हाईटेक शिक्षा दी जाएगी। इसका उद्घाटन गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी शिशिर कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी मनोज शर्मा द्वारा किया जाएगा। बताया कि विद्यालय द्वारा प्रतिमाह आयोजित किए जाने वाले प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत स्टार ऑफ द मंथ को विस्तृत रूप देते हुए उस दिन स्टार ऑफ द इयर की भी घोषणा की जाएगी। जिसमें पूरे वर्ष प्रत्येक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले बच्चे को पुरस्कृत किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शिविर में सीखा घायलों का उपचार करने का तरीका
डेढ़ वर्ष पूर्व पत्रकार की हत्या के बाद अब उनके भाई पर बदमाशों ने दिनदहाड़े तड़तड़ाई गोलियां >>