निपुण भारत मिशन के पांचवें चरण के प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, 100 शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण





भीमापार। सादात बीआरसी पर निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने बताया कि निपुण भारत मिशन भारत सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है। जिसके तहत शिक्षकों को निर्धारित कार्यक्रम के तहत कालांश के हिसाब से प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाना है। बीआरसी केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पान्डेय के निर्देशन में चल रहे प्रशिक्षण के पांचवें चरण में सोमवार को 50-50 शिक्षकों के दो बैच में 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इसके अंतर्गत बेसिक शिक्षा में प्राथमिक कक्षा में पाठन के लक्ष्य को निर्धारित किया गया है। अब कोई भी शिक्षक मनमाने तौर पर बच्चों को नहीं पढ़ा सकेगा। इसके लिए शेड्यूल भी निर्धारित कर दिया गया है। प्रत्येक सप्ताह पढ़ाने का प्लान भी सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। इस मौके पर एआरपी रमाशंकर सिंह, राजेश कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार यादव, वकील अहमद, केआरपी नित्यानंद व रेनू विश्वकर्मा ने प्रशिक्षण दिया। बताया कि निगरानी प्रयागराज के सी मेट संस्थान द्वारा कैमरा व वॉइस रिकॉर्डर द्वारा की जा रही है। बताया कि सादात ब्लॉक में कुल 604 शिक्षक हैं। प्रशिक्षण 19 सितंबर से लगातार चल रहा है। प्रत्येक प्रतिभागी का चार-चार दिवसीय प्रशिक्षण होना है। अब तक 400 शिक्षक प्रशिक्षण ले चुके हैं। प्रशिक्षण में शिक्षकों के नाश्ते व भोजन की भी व्यवस्था है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चोरियों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, डीजल इंजन व गैस सिलिंडर समेत 6 गिरफ्तार, तमंचा बरामद
यादों के झरोखे से : रामकरन दादा से था मुलायम यादव का पारिवारिक नाता, हर मांगलिक व दुःखद मौके पर आते थे सिधौना >>