छठें दिन पूजी गईं महिषासुर मर्दिनी मां कात्यायनी, मंदिरों में जुटी भीड़





सैदपुर। नगर के देवी मंदिरों में नवरात्रि के छठवें दिन मां के कात्यायनी स्वरूप की पूजा अर्चना को सुबह से ही भीड़ जुट गई। इस दौरान मन्दिरों में आराधना की गई। मान्यता है कि देवों समेत पूरे संसार में अत्याचार कर चुके राक्षस महिषासुर के वध के लिए मां कात्यायनी अवतरित हुईं थीं और उसका संहार करके मुक्ति दिलाई थी। उनकी पूजा अर्चना के लिए जुटे श्रद्धालुओं ने नगर के प्राचीन मां काली मंदिर, मदारीपुर के शीतला धाम, रामघाट के दुर्गा शीतला धाम पर लोगों ने शहद अर्पित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अवैध रूप से अस्पताल चला रही महिला के खिलाफ एफआईआर, जांच के दौरान एसडीएम ने सील किया अस्पताल
स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षुओं ने सीखा टेंट निर्माण करना, आत्मनिर्भरता के बताए गुर >>