अवैध रूप से अस्पताल चला रही महिला के खिलाफ एफआईआर, जांच के दौरान एसडीएम ने सील किया अस्पताल
गाजीपुर। कई माह बाद एक बार फिर से प्रशासन ने अवैध अस्पताल संचालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को बाराचंवर के लट्ठूडीह गांव में चल रहे अवैध अस्पताल को एसडीएम ने सील कर दिया। इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले के अवैध अस्पतालों में हड़कंप की स्थिति बन गई। गांव में काफी समय से शिवम क्लीनिक के नाम से केंद्र चलाया जा रहा था, जहां की कई बार शिकायत भी की गई थी। इस बीच एसडीएम हर्षिता तिवारी ने एसीएमओ व इसके प्रभारी डॉ. उमेश कुमार के साथ केंद्र पर छापेमारी की। मौके पर अस्पताल चला रही संचालक निशा गुप्ता मिली। जब अधिकारियों ने उससे लाइसेंस आदि मांगे तो वो अभिलेख तो दूर, पंजीयन प्रमाणपत्र तक नहीं दिखा सकी। जिसके बाद अस्पताल को तत्काल सील कर दिया गया और संचालक निशा गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया। टीम में एसडीएम व एसीएमओ के अलावा पीएचसी प्रभारी डॉ. रजत भी रहे। प्रशासनिक तौर पर थानाध्यक्ष मय फोर्स रहे।