भाजपा नेताओं ने टीबी के 5 मरीजों को लिया गोद, पोषण की ली जिम्मेदारी
भीमापार। सादात दक्षिणी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिर्जापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी के 5 मरीजों को गोद लिया है। शुक्रवार को पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं जखनियां के प्रभारी रघुवंश सिंह पप्पू के नेतृत्व में पदाधिकारियों व नेताओं ने मरीजों के सहयोग व पोषण की जिम्मेदारी ली। उन्होंने सेवा पखवाड़ा के तहत टीबी मरीजों की सेवा व सहयोग का संकल्प लिया। पूर्व उपाध्यक्ष ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने निक्षय मित्र अभियान के जरिए 2024 तक टीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत केंद्र सरकार टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए बढ़ावा दे रही है, जो मरीजों को पोषण और उपचार में सहायक होगा। कहा कि ये प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एके राव, कन्हैया यादव, निर्मल मौर्या, गुलाब शंकर पांडेय, अरुण कुमार पांडेय आदि रहे।