20 सूत्रीय मांगों के साथ 1200 अभिकर्ताओं ने एलआईसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन, नारेबाजी कर मनाया विश्राम दिवस
गाजीपुर। नगर स्थित शाखा में भी 1200 अभिकर्ता लाईफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया 1964 संगठन के निर्देश पर विश्राम दिवस मनाते हुए कार्य से विरत रहे। लियाफी संगठन के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण मुन्ना और मंडल उपाध्यक्ष पंकज राय के नेतृत्व में अभिकर्ताओं ने शाखा कार्यालय के गेट पर धरना भी दिया और 20 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। जिला महामंत्री सुरेश राम बिंद ने बताया कि संगठन के विभिन्न मांगों को लेकर शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर सभी अभिकर्ताओं ने विश्राम दिवस मनाया और कार्य का बहिष्कार किया। यह बहिष्कार अभिकर्ताओं के एकता के बल पर शत प्रतिशत सफल रहा है। इस मौके पर लालबहादुर यादव, प्रमोद राय, इंद्रकुमार यादव, स्नेहलता पाठक, प्रदीप श्रीवास्तव, बेचू यादव, धनंजय उपाध्याय, सुदामा यादव, अजय पांडेय, सर्वदमन सिंह, अशोक यादव, अनिल जायसवाल, उमाकान्त उपाध्याय, मनीष राय, नन्दलाल राम, रामदरस यादव, ओमप्रकाश अग्रहरि, सत्यप्रकाश यादव, शिवानन्द पटेल, संकठा प्रसाद मिश्रा, शशिकान्त शर्मा आदि रहे।