विजिलेंस टीम ने दो दिनों तक नगर में डाला डेरा, बिजली चोरी कर रहे 8 पर एफआईआर से मचा हड़कंप





सैदपुर। विजिलेंस की टीम ने बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों के साथ बुधवार व गुरुवार को नगर में छापेमारी कर आठ लोगों को चोरी से विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। साथ ही तीन उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया। विजिलेंस की टीम प्रभारी के साथ उप खंड अधिकारी रामसुधार व अवर अभियंता पत्तू यादव ने दो दिन लगातार नगर में छापेमारी कर विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने का प्रयास किया। छापेमारी के दौरान आठ लोगों को चोरी से विद्युत उपयोग करते पकड़ा। साथ ही तीन उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया। उपभोक्ताओं से कहा कि बकाया विद्युत बिल समय रहते जमा कर दें। विद्युत बिल में विसंगतियां हैं तो कार्यदिवस में कार्यालय पहुंचकर उसे ठीक करा लें और जमा करें। एसडीओ ने कहा कि बकाया वसूली पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बकायेदार शीघ्र बकाया राशि जमा करें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले के सभी ब्लॉक में हुआ जल ही जीवन जागरूकता कार्यक्रम, लोगों को जल संरक्षण के लिए किया गया जागरूक
आम व्यवसायी की गाड़ी लूटने वाला जिले का टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार, बीते सप्ताह चिपकाई गई थी नोटिस >>