ऑनलाइन काउंसिलिंग में खामियों के चलते पीजी कॉलेज में प्रवेश से वंचित हुए कई छात्र, छात्रनेताओं ने प्राचार्य को दिया पत्रक
गाजीपुर। पीजी कॉलेज में प्रवेश के लिए हो रही ऑनलाइन काउंसिलिंग के दौरान वेबसाइट व सर्वर में आ रही समस्या को लेकर छात्रनेता प्रवीण पाण्डेय के नेतृत्व में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय से मिला और उन्हें पत्रक सौंपा। छात्र नेता ने कहा कि महाविद्यालय में पहली बार ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की गई है। ताकि प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता आए, लेकिन वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ छात्रों की काउंसिलिंग नहीं हो सकी है, जिसके चलते वो प्रवेश लेने से वंचित हो गए हैं। इसके अलावा कुछ की फीस फंस गई है। कहा कि कुछ छात्रों का प्रवेश इस वजह से नहीं हो सका, क्योंकि उनके पूर्व के स्कूल व महाविद्यालय का रिजल्ट अब तक नहीं आया था। जिससे उनकी टीसी नहीं मिल सकी, ऐसे में ऑनलाइन काउंसिलिंग के दौरान सम्पूर्ण डाक्यूमेंट्स न होने की बात कहकर उन्हें काउंसिलिंग से बाहर कर दिया गया। इन समस्याओं के बाबत पत्रक देकर छात्रों ने मांग किया कि वंचित रह गए छात्रों को पुनः मौका दिया जाए। कहा कि अगर छात्रों के मांग की अनदेखी की गई तो हम धरना प्रदर्शन पर बैठने को बाध्य होंगे। इस मौके पर रोहन यादव, सत्या प्रजापति, आंचल गुप्ता, आर्यन कुशवाहा, सूर्यप्रकाश तिवारी, धनंजय कुशवाहा, अभिषेक यादव, जयशंकर कुमार, अजय कुमार, अनीष कुशवाहा, प्रिंस प्रजापति आदि रहे।