भोपाल में चांदी पाते ही ‘आकाश’ को लगे पंख, अब कुवैत में लोहा फेंककर देश में लाएंगे सोना





देवकली। क्षेत्र के आकाश यादव ने एमपी के भोपाल में हो रही 17वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 19.78 मीटर गोला फेंककर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया है। जिसके बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इस पदक के साथ ही आकाश ने कुवैत में होने वाली अंतरराष्ट्रीय अंडर 18 जूनियर एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए अपना चयन करा लिया है। गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के कार्यवाहक सचिव डॉ रूद्रपाल यादव ने बताया कि आकाश वर्तमान में स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में अपने कोच संदीप की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वहीं आकाश ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि में उनके पिता व पूर्व एथलीट आनंद यादव समेत पूर्व कोच राकेश रावत का विशेष योगदान रहा है। बता दें कि आकाश के पिता आनंद पूर्व में डेकाथलन के खिलाड़ी रह चुके हैं। इनकी दो पुत्रियों समेत इकलौते पुत्र आकाश एथलेटिक्स के थ्रोइंग इवेंट में लगातार अपने कदम आगे बढ़ाते हुए जनपद समेत प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। डॉ रूद्रपाल ने बताया कि गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के लिए यह पहला अवसर है जब जिले का कोई एथलीट अंडर 18 जूनियर एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है। बताया कि आकाश को गाजीपुर एथलेटिक्स संघ व गाजीपुर ओलंपिक संघ द्वारा सम्मानित किया जाएगा तथा उनको सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर गाजीपुर एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, गाजीपुर ओलंपिक संघ के सचिव अमित राय, उपाध्यक्ष दीनानाथ, प्रमिला, कोषाध्यक्ष दिवाकर, कमलेश यादव, नागेंद्र, डॉ अनिल कुमार विश्वकर्मा, काशीनाथ, कन्हैया, रामधार, सत्यम, पत्रकार अशोक कुमार कुशवाहा, नरेन्द्र कुमार मौर्य आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रेस मान्यता समिति गठित न करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार से मांगा जवाब
विश्वकर्मा मंदिर पर हुआ विश्वकर्मा पूजनोत्सव का आयोजन, पीएम का भी मना जन्मदिन >>