आगामी त्योहारों पर बिना प्रशासनिक इजाजत के नहीं होंगे नए आयोजन, एसडीएम व सीओ ने दिया निर्देश





सैदपुर। आगामी दुर्गा पूजा समेत दशहरा आदि प्रमुख पर्वों को लेकर नगर के कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। कहा कि किसी भी तरह के नए कार्य नहीं होने चाहिए। नई जगहों पर प्रतिमा स्थापना या रामलीला आदि का आयोजन बिना परमिशन के न हो। क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी हाल में डीजे नहीं बजाए जाएंगे। कहा कि सभी डीजे संचालकों को नोटिस भेजेंगे। बताया कि कस्बे में 19 व पूरे क्षेत्र 35 जगह प्रतिमा स्थापित होती है। इसके अलावा कुल 8 जगह रामलीला व एक जगह भरत मिलाप होता है। सभी दुर्गा पूजा व रामलीला समितियों से भी बातचीत कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगी जीवनवृत्त प्रदर्शनी, जिपं अध्यक्ष ने काटा फीता
प्रेस मान्यता समिति गठित न करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार से मांगा जवाब >>