स्वतंत्रता सेनानी के नाती ने लेखपाल पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप, वीडियो का दावा कर एसडीएम से को शिकायत, एसडीएम ने बिठाई जांच





सैदपुर। स्थानीय तहसील में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाणपत्र व ईडब्ल्यूएस बनाने के नाम पर रिश्वत लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को दोनों प्रमाणपत्र बनवाने आए दो युवकों क्रमश: अवनीश तिवारी व राजेश पांडेय ने लेखपाल व कानूनगो द्वारा 100-100 रुपये रिश्वत लिए जाने का वीडियो रखने का दावा करते हुए एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता से शिकायत की। एसडीएम ने दोनों युवकों का बयान लेने के बाद जांच करने के लिए तहसीलदार नीलम उपाध्याय को निर्देशित किया। जखनियां तहसील के बहलोलपुर गांव निवासी अवनीश तिवारी का ननिहाल स्थानीय तहसील के रामपुर मांझा गांव में है। उसके नाना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। अवनीश तिवारी व उसका साथी रामपुर मांझा गांव निवासी राजेश पांडेय स्थानीय तहसील में दोपहर में क्रमश: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाणपत्र व ईडब्ल्यूएस बनवाने आए थे। उनका आरोप है कि हलका लेखपाल ने उनसे प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर 200-200 रुपये की मांग की, दोनों ने 100-100 रुपये उन्हें दिया। उनके गांव का कानूनगो न होने के कारण दूसरे कानूनगो ने रिपोर्ट लगाने भी क्रमश: 100 रुपये एवं 70 रुपये लिए जिसका वीडियो हम लोगों ने बना लिया। वीडियो बनाते समय उन्होंने देख लिया तो दरवाजा बंद कर वीडियो डिलीट करने का दबाव हम पर डालने लगे लेकिन कुछ लोगों ने आकर दरवाजा खोलवाया, तब हम बाहर निकले और एसडीएम से आकर मामले की शिकायत की। इधर एसडीएम ने बताया कि युवकों की शिकायत के बाद उनका बयान लेकर तहसीलदार को जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने कहा कि जांच की जा रही है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किसानों को हर साल धोखा देती है शारदा सहायक नहर, बीत रहा धान के नर्सरी डालने का समय, अब तक सूखा है रजवाहा
वृद्ध को मारने को दौड़ते हुए मनबढ़ों ने ढहाई दीवार, थाने में 4 के खिलाफ तहरीर, कुछ दिनों पूर्व ऐसे ही मामले में हो चुकी है वृद्ध की हत्या >>