अगर आप हैं कुंभ यात्री तो सिर्फ आपके लिए ही जियो लाया है ये फोन, मिलेंगी ये अनोखी सुविधाएं





नई दिल्ली। एयर पैसेंजर्स के लिए भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) एक फ्री बीमा ऑफर लाया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से एयर टिकट बुक कराने पर पैसेंजर को 50 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मुफ्त मिलेगा। पैसेंजर्स को यह सुविधा टिकट की क्लास के आधार पर अलग-अलग मिलेगी। यह ऑफर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों प्रकार की फ्लाइट के टिकट बुकिंग पर उपलब्ध रहेगा। बीमा की यह रकम दुर्घटना में मृत्यु होने पर या पूर्ण विकलांग होने पर मिलेगी। आईआरसीटीसी यह योजना भारती एक्सा सामान्य बीमा कंपनी के साथ मिलकर लाया है। यह योजना एक फरवरी से लागू होगी। गौरतलब है कि आस्था का महापर्व ‘कुंभ मेला’ 15 जनवरी से प्रयागराज में आरंभ हो रहा है। देश और विदेश के करोड़ों श्रद्धालु मां गंगा में स्नान के लिए एकत्र होंगे। कुंभ मेला में आनेवालों को सरकार और सामाजिक संगठन कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराते हैं। लेकिन, इस बार प्रयागराज के कुंभ मेले में एक और अनूठी सुविधा होगी। जियो फोन कुंभ मेले के लिए खासतौर पर कुंभ जियो फोन लेकर आ रहा है। इस कुंभ जियो फोन में एक ऐसा फीचर है जो किसी भी श्रद्धालु के लिए बेहद खास हो सकता है। कुंभ मेला 2019 के बारे में आपके मन में प्रश्न होंगे, जैसे कौन से महत्वपूर्ण स्नान हैं और किन तारीखों को हैं। उनका उत्तर इस फोन से आपको मिल जाएगा। अब आपको इस कुंभ जियोफोन के खास फीचर के बारे में बताते हैं। दरअसल, कुंभ जियो फोन में एक खास फैमिली लोकेटर फीचर दिया हुआ है। अगर आप कई लोगों के साथ इस प्रयागराज मेले में गए हैं और किसी वजह से आपका साथी बिछड़ गया है तो यह आपकी मदद करेगा और ये बताएगा कि आपका साथी इस वक्त कहां है, यानी मेला परिसर में उसकी लोकेशन कहां है? इसके अलावा कुंभ जियोफोन में टीवी की सुविधा भी है। मेले के दौरान जो भी खास कार्यक्रम होंगे, वो सभी आप इस फोन पर देख सकेंगे। इसके अलावा पहले से जो फीचर्स इस फोन में दिए जाते रहे हैं, वो सभी इसमें मौजूद हैं। जैसे यूट्यूब, फेसबुक और वॉट्सएप। खास बात ये भी है कि इससे आप विदेश में भी बात कर सकेंगे। कंपनी ने एक खास ऑफर के तहत मात्र 501 रुपए में कुंभ जियोफोन निकाला है। इसके लिए आप अपने किसी भी 2जी/3जी या 4जी फोन को कुंभ जियोफोन से बदल सकते हैं। कुंभ जियोफोन के लिए रिफंडेबल सिक्युरिटी के तौर पर 501 रुपए देने होंगे। इसके साथ ही 594 रुपए का रिचार्ज भी कराना होगा। इस रिचार्ज से ग्राहक को 6 महीनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को हर दिन हजारों रुपए के ईनामी वाउचर और 4जी डेटा जीतने का मौका भी मिलेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सुप्रीम कोर्ट से मिली बहाली के बाद सीबीआई चीफ ने टॉप 5 अधिकारियों का किया तबादला अंतरिम निदेशक के फैसलों के किया रद
अखिलेश यादव का निर्देश, घर घर जाकर भाजपा के झूठ के बारे में लोगों को बताएं सपा कार्यकर्ता - सुभाष पासी >>