सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकली, एसडीएम व सीओ ने दिखाई हरी झंडी





सैदपुर। शासन द्वारा चलाए जा रहे सड़क जागरूकता सुरक्षा अभियान के तहत सैदपुर कस्बे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरज कुमार गुप्ता समेत सैदपुर के उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, क्षेत्राधिकारी बलराम प्रसाद व कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली रेलवे स्टेशन मार्ग से होते हुए रेलवे क्रॉसिंग, पुराना स्टेट बैंक तिराहा, मुख्य बाजार, रौजा द्वार से होते हुए महाविद्यालय में आकर समाप्त हो गई। इस दौरान सभी छात्र अपने हाथों में विभिन्न जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। कॉलेज में आने के बाद सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाने के साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, युवाओं द्वारा सड़क पर बाइक से कोई स्टंट न करने की बात कही गई और उन्हें शपथ दिलाई गई। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक अमित केसरी, आयुषी, डॉ. अच्छेलाल यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शासन के स्पष्टीकरण के बावजूद गरीबों के लिए स्वेच्छा से सरेंडर कर रहे राशन कार्ड
घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिला रहे स्वास्थ्यकर्मी, करें सहयोग >>