मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, डीएम-एसपी को फरियाद सुनाने उमड़ी भीड़





सैदपुर। नगर स्थित तहसील परिसर सभागार में मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां भारी संख्या में फरियाद लेकर फरियादी पहुंचे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 230 मामले आए। जिसमें से मौके पर 6 का ही निस्तारण किया जा सका। शेष के लिए टीमें गठित की गईं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने भी पुलिस विभाग की फरियाद सुनी। डीएम ने विभागीय कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि निष्पक्षता व प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का समाधान होना चाहिए। कहा कि निस्तारित हुए मामलों को चेक किया जा सकता है। ऐसे में अगर निस्तारण को लेकर किसी तरह की लापरवाही की गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। इस मौके पर एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता, सीओ बलराम, तहसीलदार नीलम उपाध्याय समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जखनियां। स्थानीय तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी अनिरूद्ध सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जहां फरियादियों की भारी भीड़ रही। शिकायत पत्र लेकर एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को सौंपा और निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह, तहसीलदार रामजी, एसडीओ मिठाई लाल, आपूर्ति निरीक्षक पीके गुप्त आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ताला तोड़कर चोरों ने स्कूल से उड़ाए एमडीएम के सिलिंडर व चूल्हा, बच्चों के हिस्से का अनाज तक नहीं छोड़ा
टीबी रोगियों को सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, बिना इंजेक्शन के दर्द के होगा टीबी का खात्मा >>