‘‘तुम्हारा नाम मैंने अपने शरीर पर गुदवाया है, मैं टूट चुकी हूं’’ ऑडियो वायरल कर इस अभिनेत्री ने की आत्महत्या





संबलपुर। ओडिशा में एक एक्ट्रेस की मौत का मामला सामने आया है। उसकी डेडबॉडी गोएरा मठ के पास महानदी ब्रिज के नीचे पड़ी मिली है। एक्ट्रेस का नाम सिमरन सिंह बताया जा रहा है और उसने कई संबलपुरी एल्बम किए हैं। सिमरन की शादीशुदा जिंदगी अच्छी नहीं चल रही थी। उसकी फैमिली ने पति के खिलाफ हैरेसमेंट का केस भी दर्ज करा रखा है। एक्ट्रेस की मौत के बाद उसके हसबैंड युग सुना को पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया है। सिमरन की मौत के बाद पति को भेजा उसका आखिरी वॉइस मैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि ये वॉइस मैसेज में सिमरन ने अपने हसबैंड युग सुना को भेजा था। इसमें वो रोती सुनाई दे रही हैं और सबसे हमेशा के लिए दूर जाने की बात कह रही हैं। सिमरन ने वॉइस मैसेज में कहा, ’’हर कोई यही करता है कि मैं ड्रामा कर रही हूं लेकिन ऐसा नहीं है। मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं और मेरे लिए खुद को संभालना मुश्किल हो गया है।’’ उसने आगे कहा, ’’तुम अगर एक बार भी मुझसे ये कहते कि तुम्हें सबकुछ छोड़कर अपने पास घर लौट आना चाहिए तो मैं तुम्हारे लिए ये भी कर देती।’’ सिमरन ने कहा, ’’मेरा विश्वास करो युग, मैंने तुम्हारा नाम अपनी बॉडी पर लिखवाया है। मैं चाहती थी कि तुम हमारे रिश्ते को बचाने के लिए कोशिश करो, लेकिन तुमने ऐसा नहीं किया। इसके बाद उसने कहा, ’’मैं तुमसे, खुद से और अपने परिवार से बहुत दूर जा रही हूं।’’ ये कहते हुए सिमरन ने वॉइस मैसेज खत्म कर दिया। सिमरन की मौत के बाद पुलिस की टीम ने उसके पति युग से कई घंटों तक पूछताछ की और फिर उसे अरेस्ट कर लिया। मौत के इस मामले में युग के शामिल होने की बात सिमरन के आखिरी वॉइस कॉल से सामने आई। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिमरन और युग की शादीशुदा जिंदगी में बहुत खराब चल रही थीं। कुछ वक्त पहले ही सिमरन और उसके परिवार ने युग के खिलाफ झारसुगुड़ा पुलिस स्टेशन में हैरेसमेंट का मामला दर्ज कराया था। सिमरन कई हिट संबलपुरी एल्बम में नजर आ चुकी है। इनमें सेल्फी बेबो, रिक्शावाला, रिमझिम, मोर गर्लफ्रेंड-2, दिल का राजा, डीजे बाबू रिटर्न्स जैसे एल्बम शामिल हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीएम का डिजिटल इंडिया पहुंचा कुंभ, अब पंडे ऑनलाइन ले रहे हैं दक्षिणा, कुंभ प्रशासन ने भी की ये पहली बड़ी शुरूआत
कानूनी रूप से देश का पहला भगोड़ा अपराधी बना विजय माल्या, इन बैंकों का इतना है बकाया, 6 आरोपों की जांच कर रही एजेंसियां >>