बाइकों की चोरी कर ले जाते थे बिहार, 6 बाइकों संग धराया चोर





करंडा/गाजीपुर। करंडा पुलिस को बुधवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी। इस दौरान उन्होंने अंर्तजनपदीय बाइक चोर समेत भारी मात्रा में चोरी की बाइक बरामद की। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक शहरी प्रदीप दूबे ने अपने कार्यालय पर चोर को मीडिया के सामने पेश कर जेल भेज दिया। करंडा एसओ मंशाराम गुप्ता को बुधवार की शाम सूचना मिली कि कटरिया के सिवान में चोरी कर बेचने के लिए काफी ज्यादा बाइकें रखी गई हैं। इस पर एसओ ने तत्काल छापे मारी कर वहां से 6 बाइकें बरामद कीं। साथ ही मौके से एक अंर्तजनपदीय बाइक चोर को भी गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मौके से 2 चोर भागने में सफल हो गए। पूछताछ में पकड़े गए चोर ने अपना नाम प्रदीप शर्मा पुत्र श्यामलाल निवासी कटरिया बताया। बताया कि वो अपने फरार हुए साथी अरविंद यादव पुत्र लालू निवासी धरम्मरपुर सैदपुर व छोटू राम पुत्र सिधारी निवासी कटरिया के साथ मिलकर बाइकों की चोरी करता था और चोरी की गई बाइकों को बिहार ले जाकर कम कीमत में बेच देते थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर के मनीष वर्मा को मिली ‘प्रधानमंत्री’ से जुड़ी ये अहम जिम्मेदारी
त्राल में सेना का बेहतरीन प्रदर्शन, 3 आतंकियों को उतारा मौत के घाट >>