त्राल में सेना का बेहतरीन प्रदर्शन, 3 आतंकियों को उतारा मौत के घाट





श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के त्राल में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी मार गिराए। आतंकियों की ओर से फायरिंग में तीन जवान भी जख्मी हुए। पुलिस के मुताबिक, आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। सुरक्षाबलों को त्राल के गुलशनपोरा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हुए हैं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इस साल कुल 311 आतंकी मारे गए हैं। सेना की 15 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल कुमार भट्ट ने सोमवार को यह जानकारी दी थी। यह करीब पिछले एक दशक में राज्य में मारे जाने वाले आतंकियों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 2010 में 232 आतंकी मारे गए थे। सरकार ने पिछले सत्र में संसद में बताया था कि 2017 में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 213 आतंकी मारे गए थे। आतंक के खिलाफ लड़ाई में राज्य पुलिस और सेना के 80 जवान शहीद भी हुए। जबकि, इस दौरान 40 आम नागरिक मारे गए। वहीं, 2016 में कुल 150 आतंकी ढेर हुए थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाइकों की चोरी कर ले जाते थे बिहार, 6 बाइकों संग धराया चोर
तो 100 दिनों में भाजपा गठबंधन से अलग होंगे ओमप्रकाश...... >>