चेकिंग के दौरान उड़नदस्ते को गाड़ी से मिले 1 लाख 13 हजार, कागज न दिखाने पर किया जब्त, 5 दिन का मिला समय





सैदपुर। थाना क्षेत्र के हसनपुर डगरा के पास उड़नदस्ता प्रभारी अनुज कुमार यादव ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से एक लाख 13 हजार रुपये बरामद किया। वाहन स्वामी नंदगंज निवासी किराना व्यापारी श्रवण कुमार बरनवाल द्वारा पैसे के लिए कोई कागजात नहीं दिखाए जाने पर जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। उड़नदस्ता प्रभारी अनुज कुमार यादव हमराही रमाशंकर यादव, आरती यादव, प्रियंका के साथ हसनपुर डगरा पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। बोलेरो गाड़ी भीमापार की तरफ से आ रहा था, उसे रोककर जांच की गई तो एक लाख 13 हजार रुपये बरामद किया। श्रवण कुमार बरनवाल द्वारा रुपये के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि उड़नदस्ता प्रभारी द्वारा रुपये पकड़कर थाना पर सुपुर्द कराया गया है जिसे राजकीय कोष में जमा करने के लिए पत्र भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकारी योजनाओं से प्रधानमंत्री मोदी व सीएम योगी ने वास्तव में महिलाओं को बना दिया है घर की मालकिन - पूर्व राज्यपाल
बाबा कीनाराम वैष्णव पीठ पर दर्शन करने पहुंचे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल >>