सरकारी योजनाओं से प्रधानमंत्री मोदी व सीएम योगी ने वास्तव में महिलाओं को बना दिया है घर की मालकिन - पूर्व राज्यपाल





सैदपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्या ने मंगलवार को सोनियापार, इकरा, डहराकलां व सईचना गांव स्थित अनुसूचित बस्ती में जनसंवाद कर भाजपा द्वारा इस समाज के लिए किए गए कार्यों को गिनाया। कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान की रचना कर सभी को बराबर का अधिकार दिया, लेकिन कुछ दलों ने अनुसूचित समाज को उनका नहीं दिया। जब से मोदी जी और योगी जी आए हैं हर गरीब और हर वर्ग को उसका लाभ मिल रहा है। पहले गरीब परिवार की महिलाओं को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता था लेकिन आज हर घर शौचालय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवा व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का जो वादा किया है और वह साकार हो रहा है। स्वयं सहायता समूह का गठन कर महिलाएं बैंक से कम ब्याज दर पर ऋण लेकर विभिन्न प्रकार के कार्य कर आत्मनिर्भर बन रही है। उन्होंने कहा कि युवा नौकरी के पीछे भागने से अच्छा है कि स्वरोजगार करें और लोगों को नौकरी पर रखें। उदाहरण दिया कि मेरा बेटा खुद अमेरिका से नौकरी छोड़कर वापस आया है और यहां अपना व्यवसाय शुरू कर 100 लोगों को नौकरी पर रखा है। कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई गई योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता देने के चलते महिलाएं अब सिर्फ कहने को नहीं, बल्कि वास्तव में घर की मालकिन बन गई हैं। राशन कार्ड से लेकर आवास तक उनके नाम पर बन रहे हैं। इससे भाजपा का महिला सशक्तिकरण का लक्ष्य भी पूरा हो रहा है। इस मौके पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष शैलेश राम, जिला उपाध्यक्ष पूर्णमासी राम, रामधीरज शास्त्री, रामप्रकाश कन्नौजिया आदि थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गांजे की तस्करी कर रहा तस्कर गिरफ्तार, ढाई किग्रा गांजा बरामद
चेकिंग के दौरान उड़नदस्ते को गाड़ी से मिले 1 लाख 13 हजार, कागज न दिखाने पर किया जब्त, 5 दिन का मिला समय >>